भभुआ, जून 26 -- पेज चार की फ्लायर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के पर निकाली गयी जागरूकता रैली डीएम सुनील कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना बच्चों ने शहर की सड़कों पर भ्रमण कर लोगों को नशा से तौबा करने का किया अपील भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा गुरुवार को भभुआ शहर की मुख्य सड़को पर जागरूकता रैली निकाली गई। डीएम सुनील कुमार ने सुबह में कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस दौरान डीएम ने कहा, कि अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर निकली जा रही रैली का उद्देश्य लोगों को मादक पदार्थों को सेवन करने से रोकना और युवाओं को नशे के खतरों के प्रति जागरूक करना था। रैली में शामिल स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर ...