जमुई, जून 27 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 26 जून को मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं उनकी अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर सार्वजनिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सचिव राकेश रंजन समेत सभी न्यायिक पदाधिकारियों , न्यायिक कर्मियों एवं अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण में हिस्सा लिया और नशा से दूर रहने का ऐलान किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा की नशीली दवा तथा मादक पदार्थ का उपयोग हमारे युवा काफी तेजी से कर रहे हैं जो चिंता का विषय है। मादक पदार्थ हमारे शरीर और आत्मा को खोखला कर देता है। इससे सोचने समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है। हम सबों को इससे बचने की जरूरत है। जो व्यक्ति इसके शिकार हो गए ह...