बक्सर, जून 26 -- चिंताजन हर साल 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है नशे की लत से अबतक हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद हो चुका है फोटो संख्या-20, कैप्सन- गुरुवार को न्यायालय में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को शपथ दिलाते न्यायाधीश मनीष कुमार शुक्ला। बक्सर, विधि संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर गुरूवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय मनीष कुमार शुक्ला ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। मौके पर अवर न्यायाधीश-सह- सचिव नेहा दयाल ने कहा कि आज पूरी दुनिया नशे के चंगुल में फंसी है। भारत में तो हालात बदतर हैं। युवा वर्ग में नशाखोरी की प्रवृत्ति समाज व राष्ट्र के लिए चिंताजनक है। नशे ...