साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- बरहेट। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र सिमड़ा गांव के मो. नाजीर अंसारी का चयन दिव्यांग पैरा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में हुआ है। नाजीर अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग पैरा क्रिकेट क्लब की ओर से श्रीलंका में होने वाले टी- 20 क्रिकेट मैच खेलने जायेगा। इसका आयोजन आगामी 13 से 17 नवम्बर को होगा। क्रिकेटर मो नाजीर ने बताया कि श्रीलंका में होने वाली अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग पैरा क्रिकेट क्लब मैच में वह खेलेंगे। उन्होने कहा कि पिछले तीन साल से वह विभिन्न राज्यों का दौरा करते हुए क्रिकेट खेले हैं । कई प्रतियोगिता में उन्हें जीत भी हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब तक झारखंड, बंगाल, बिहार, तमिलनाडु, उड़ीसा, मुंबई सहित अन्य राज्यों में जाकर क्रिकेट खेल चुके हैं । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें पहली बार मौका मिल रहा है। इससे वह काफी खुश हैं। उक्...