पलामू, दिसम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम व संचलान संजय कुमार ने किया। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति समाज के समाज के लिए अभिशाप नहीं है,बल्कि उन्हें पूरा अधिकार है कि समाज में आत्म सम्मान के साथ जिंदगी जिए। दिव्यांग अधिनियम में दिव्यांगों को समान अधिकार और समान भागीदारी की बात कही गई है। यह अधिनियम 1995 से लागू है जिसमें विकलांगों को अधिकार दिए गए हैं। इस अवसर पर सुनील राम, संजय मिस्त्री, राहुल कुमार, गोपाल चौधरी, नागेंद्र रवि, रामनरेश महतो, संतोष विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...