रामपुर, दिसम्बर 4 -- सरकारी अस्पताल के निकट मिलन ग्रामीण जन कल्याण समिति द्वारा संचालित मानसिक मंदित आश्रमगृह सह प्रशिक्षण केन्द्र में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शुभम शुक्ला ने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें फल, मिठाई व अन्य उपहार वितरित किए गए। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कई रोचक गतिविधियां भी हुईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं। उन्हें सम्मान से जीवन-यापन करने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाए। समिति प्रबन्धक कश्मीर कौर ने सबका आभार जताया। इस मौके पर अलि जैन, आशु जैन, नरेंद्र सिंह बराड़, सुरेंद्र ...