मथुरा, दिसम्बर 4 -- एक ओर जहां अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कल्याणं करोति में आयोजित कार्यक्रम में जिला दिव्यांगशशक्तिकरण अधिकारी व्यस्त थे। वहीं राजीव भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय पर एक दिव्यांग खिसक-खिसक कर पहुंचा। उसे डेढ़ वर्ष से पेंशन नहीं मिल रही। उसका कहना है कि वह दो दिन से कार्यालय का चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। बुधवार की दोपहर फरह ब्लाक के गांव बढ़ौता निवासी दिव्यांग मुकेश पुत्र लाल सिंह जो दोनों पैरों से लाचार है, अपने दूसरे विकलांग साथी के साथ खिसक-खिसक कर राजीव भवन पहुंचा। उस समय जिला दिव्यांग जन अधिकारी विकास कुमार कार्यालय में मौजूद नहीं थे। कार्यालय कर्मियों ने बताया कि साहब दिव्यांग दिवस कार्य क्रम में भाग लेने गए हैं। मुकेश ने बताया कि वह डेढ़ वर्ष से पे...