झांसी, दिसम्बर 3 -- झांसी। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड दिव्यांग जागरूक समिति द्वारा आयोजित विशेष सेवा कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता और मानवता की मिसाल देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल तिवारी तथा विशेष अतिथि डॉ. संदीप सरावगी की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर प्रियंका साहू, समिति के अध्यक्ष हरीश कुशवाहा, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष, संरक्षक अनूप चौबे और संरक्षक अशोक कंसोरिया सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद अनुराग शर्मा ने दी 20 सिलाई मशीनों की सौगात दिव्यांग दिवस के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा द्वारा 20 दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। समिति ने इसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने क...