दुमका, दिसम्बर 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। कृषक छात्रावास, आत्मा भवन दुमका में बिरसा दिव्यांग समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोटर ट्राइसाइकिल सहित अनेक सहायक उपकरणों का वितरण दिव्यांगजनों के बीच किया जा रहा है, ताकि दिव्यांग भाई बहनों को अधिक से अधिक सुविधा एवं आत्मनिर्भरता प्रदान की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...