बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर बुधवार को परिषदीय विद्यालयों के विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने उच्च प्राथमिक विद्यालय हरूनगला में हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शारीरिक, सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में 139 बच्चे रहे, जिनमें 80 ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को डीबीएसईओ ने शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी एवं जिला समन्वयक शिल्पी भी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...