हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- हजारीबाग विधि प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के बैनर तले बुधवार को झील परिसर, संत राबर्ट उच्च विद्यालय एवं दिव्यांगता विद्यालय, हुडहुड़ू हजारीबाग में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग रंजीत कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना के देखरेख में किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दिव्यांगजनों के बीच डिप्टी चीफ एलएडीसीएस सौरव अंशु ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को एक मूल मंत्र भी दिया गया कि मेरे लिए मेरे बिना कुछ भी...