कटिहार, दिसम्बर 3 -- कटिहार, वरीय संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस की पूर्व संध्या मंगलवार को जिला मुख्यालय में दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की ओर से मंगलवार को जिला बुनियाद केंद्र में खेल-कूद, चित्रकला, गायन और निबंध लेखन जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण), यस्शवी ने की। विभागीय निर्देशों के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया। कटिहार जिले के कुल 82 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोहा। सभी प्रतिभागी उत्साह से भरे नजर आए और प्रतियोगिता स्थल पूरे दिन ऊर्जा और उमंग से सरा...