रांची, जून 23 -- खूंटी, संवाददाता। राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के तत्वावधान में मंगलवार को खुशी क्लब में अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर घरेलू कामगारों के द्वारा बड़ाईक टोली से खूंटी क्लब परिसर तक रैली भी निकाली गई। रैली खूंटी क्लब परिसर पहुंचकर सभा मे परिणत हो गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन की संयोजक सिस्टर अंशु ने कहा कि 29 जनवरी 2025 को उच्चतम न्यायालय ने भारत सरकार को आदेश दिया था कि वह घरेलू कामगारों के लिए एक कानून बनाए और उसे कानून को बनाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करें, लेकिन आज 6 महीने हो जाने के बाद भी सरकार ने घरेलू कामगारों के लिए कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हम इस दिवस के माध्यम से सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसल...