कुशीनगर, जुलाई 27 -- कुशीनगर। जिले के सभी उद्यमियों का 25 से 29 सितंबर के मध्य इण्डिया एक्सपो सेन्टर एण्ड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में तृतीय यूपीआई टीएस 2025 का कार्यकम होना है। उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि यह आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का है। इसके माध्यम से ब्राण्ड यूपी को प्रदर्शित किया जाना है। इस कार्यक्रम में जिले के ओडीओपी उद्यमी व एमएसएमई, महिला, युवा उद्यमी प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके लिये इच्छुक उद्यमी किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से सम्पर्क कर के कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिये अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...