रामपुर, मई 20 -- सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमले का साजिशकर्ता लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सैफुल्लाह अंतर्राष्ट्रीय कानूनी पेंचीदगियों के चलते उस वक्त बच गया था। हालांकि, उसके द्वारा पीओके में ट्रेंड किए गए आतंकियों ने यह बात उस वक्त अफसरानों को साफ-साफ बता दी थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्ताना के सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी रजाउल्ला निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने रविवार को मार गिराया। सैफुल्लाह खालिद का 17 साल पहले 31 दिसंबर, 2007 में रामपुर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुए आतंकी हमले में हाथ रहा था। इस वारदात की एफआईआर एक जनवरी 2008 को सिविल लाइंस कोतवाली में हुई थी, जिसकी विवेचना के दौरान पुलिस ने यह तथ्य प्रकाश में आया था कि लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सैफुल्लाह ने पीओके में कैंप में इस हमले के लिए आतंकी प्रशिक्षित...