बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ. सुमित श्रीवास्तव ने नेपाल में आयोजित चौथी अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस ऑन इंटेलीजेंट कम्प्यूटिंग, इनफार्मेशन एंड कंट्रोल सिस्टम्स में अपना शोध प्रस्तुत किया। उन्होंने आईओटी एवं 5जी एप्लीकेशंस के लिए विकसित विशिष्ट ट्राई-बैंड मोनोपोल माइक्रोस्ट्रिप एंटीना पर आधारित अपना शोध पत्र कांफ्रेंस में प्रस्तुति के लिए रखा। यह शोध वायरलेस संचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है। इस शोध कार्य में इंवर्टिस विश्वविद्यालय की इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता अग्रवाल, शोध छात्र उत्कर्ष रस्तोगी तथा बीटेक फाइनल ईयर के छात्र यश सोनकर, गौरव कुमार और बादल का भी योगदान रहा।

हिंदी ह...