बेगुसराय, जून 24 -- बेगूसराय। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल बेगूसराय में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों को ओलंपिक मूल्यों, साहस, अनुशासन और उत्कृष्टता से जोड़ने के लिए शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डॉ. शीतल ने कहा कि ओलंपिक दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि यह बच्चों को जीवन में उत्कृष्टता और मेहनत की प्रेरणा देता है। खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा कि ओलंपिक दिवस हमें यह सिखाता है कि प्रतिस्पर्धा से अधिक महत्वपूर्ण है खेल की भावना और अनुशासन। ऐसे आयोजनों से बच्चों में नेतृत्व, समर्पण और दृढ़ता का विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...