साहिबगंज, जून 24 -- साहिबगंज। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर जिला खेल कार्यालय की ओर से जिला ओलंपिक संघ के सहयोग से 24 जून को ओलंपिक के मूल्यों से अवगत कराने तथा खेल के प्रति जागरुक करने के लिए मंगलवार को दूसरे दिन स्थानीय सिदो कान्हू स्टेडियम में एथलेटिक्स के विभिन्न स्पर्धा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 26 जून तक चलेगा। राज्य के पर्यटन,कला,संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेश पर यह कार्यक्रम हो रहा है। मौके पर 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने खेल गतिविधियों का शुभारम्भ किया। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, जिला खेल कार्यालय के गौतम झा, सुरेंद्र कुमार, समा प्रवीण, गौरव झा, एथलेटिक्स प्रशिक...