चतरा, दिसम्बर 1 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के बेदौली गांव में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के पीएलवी कुमार विवेक रंजन और सरयू यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को एड्स के बारे में बताया गया उन्हें एड्स से बचाव का तरीका विस्तृत रूप से बताया गया। एड्स रोग से पीड़ित मरीजों को सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। एड्स के मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करने की अपील लोगों से की गई। साथ ही बताया गया कि एड्स छुआछूत से जुड़ा बीमारी नहीं है। इससे पीड़ित मरीजों के प्रति संवेदना और सहानुभूति रखन...