लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को आगरा स्थित सिंगना में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र (दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र) की स्थापना को मंजूरी दिए जाने का प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ की राज्य के कृषि एवं आलू उत्पादक कृषकों के हित में दूरदर्शी सोच एवं संवेदनशीलता का प्रतिफल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यह प्रस्तावित अन्तराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र उत्पादकता बढ़ाने, मूल्य संवर्धन एवं रोजगार सृजन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...