लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आलू के उत्पादन, शोध, निवेश एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र, पेरू एवं केन्द्र सरकार के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यूपी के आगरा स्थित सिंगना में सीआईपी के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर होने पर उद्यान एवं कृषि विपण राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया एवं इससे जुड़े अधिकारियों को बधाई दी। श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आलू उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है। इस ऐतिहासिक एमओयू के प्राविधानों का लाभ उत्तर प्रदेश के आलू किसानों तथा आलू के क्षेत्र में शोध करने वाले वैज्ञानिकों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा को बढ़ावा मि...