बागपत, मई 4 -- प्रतिष्ठानों, खेतों में लगने वाली आग से निपटने तक के लिए विभाग द्वारा समुचित साधन तक नहीं हैं। बहुत कम साज-ओ-सामान के साथ गर्मी के दिनों में होने वाले हादसों से निपटने का आधा अधूरा प्रयास विभाग द्वारा हर बार की तरह इस बार भी किया जाएगा। 1321 किमी परिक्षेत्र में फैले जनपद बागपत में तीन तहसील, छह ब्लॉक और 237 ग्राम सभा हैं। इतने बड़े भूभाग को कवर करने के लिए जनपद में खेकड़ा और बड़ौत दो ही स्थानों पर दमकल विभाग के कार्यालय हैं। इन दोनों दमकल विभागों की बात करें तो इनमें वे समुचित संसाधन मौजूद नहीं हैं जिनकी सहायता से लगने वाली आग पर समय रहते काबू पाया जा सके। यही कारण भी है कि हर साल गर्मी के दिनों में लगने वाली आग से सबसे अधिक नुकसान फसलों को होता है। तेज एवं गर्म हवाओं के साथ बढ़ने वाली आग कुछ ही पलों में काफी बड़े क्षेत्र को अपन...