बिजनौर, सितम्बर 27 -- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे यूपी के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के शिकार की घटना के बाद यूपी और उत्तराखंड वन विभाग हरकत में आ गया। शुक्रवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे तराई पश्चिम तथा यूपी के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती इलाकों में गश्त की गई। गश्त में यूपी तथा कार्बेट टाइगर रिजर्व समेत तराई पश्चिम वन प्रभाग के वनकर्मी तथा अधिकारी शामिल रहे। गश्त कार्बेट की ढेला रेंज से शुरू होकर गुल्लर घट्टी, अमानगढ़ रेंज, फाटो और पतरामपर रेंज होते हुए जसपुर पहुंची। इस दौरान जंगल में वन गुर्जरों और जंगल से सटे आबादी वाले इलाकों में लोगो से बातचीत की गई। वन्यजीवों पर अपराध की रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक किया गया। बिजनौर डीएफओ अभिनव कुमार के मुताबिक यूपी तथा उत्तराखंड सहित कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की मीटिंग में वन्य...