मैनपुरी, फरवरी 22 -- एंटी व्हीकल थेप्ट टीम ने भोगांव पुलिस की मदद से विभिन्न स्थानों से चुराए गए वाहनों के साथ दो अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो बोलेरो कार, एक ट्रैक्टर, एक लोडर वाहन, तमंचा, कारतूस बरामद किए गए। बरामद माल की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक की बताई गई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने पुलिस लाइन के सभागार में इस सफलता की जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम ने जीटी रोड भोगांव से महादिया गांव जाने वाले मार्ग पर बंद ईंट भट्ठे पर दबिश दी। जहां पुलिस ने सादिक पुत्र जाबिर उर्फ मंगला निवासी रामनगर थाना मलावन जनपद एटा तथा इमरान पुत्र नाजिम निवासी कोंची थाना सकीट जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया। ...