गिरडीह, नवम्बर 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने छापा मारकर बिहार के वैशाली जिले से चार पहिया वाहन चोर के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है। इस गिरोह में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना के पास से चोरी में इस्तेमाल करनेवाले औजारों का भारी मात्रा में जखीरा एवं चोरी की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किए जानेवाली एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है। लंबे समय के बाद बेंगाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है। बेंगाबाद थाना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने मीडिया कर्मियों से उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि बेंगाबाद निवासी रीना देवी पति सुनील क...