बिजनौर, जून 22 -- पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक सहित अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरों ने उत्तराखंड सहित कई स्थानों पर चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने छापेमारी बाइक चोरी में संलिप्त तीन आरोपियों को हिरासत में लिया तो आरोपियों ने कई बाइक चोरी की घटनाएं कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच बाइक सहित अवैध तमंचा कारतूस व चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी अल्हैपुर मोकम थाना रेहड़, जैनेन्द्र चौहान उर्फ शालू पुत्र रामनाथ सिंह निवासी बसेड़ा कुवंर थाना धामपुर, अंकुर कुमार पुत्र मुकन्दी सिंह निवासी बसेड़ा नारायण धामपुर का गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं म...