छपरा, जनवरी 23 -- सारण के युवक को एक साल तक म्यांमार में जबरन रख कर ठगी कराने के मामले में एसआईटी गठित भारत सरकार ने म्यांमार से रेस्क्यू कर अनिकेत को लाया विशेष टीम गठित कर जांच तेज , एजेंट की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी गठित छपरा ,हमारे संवाददाता। अंतर्राज्यीय ठगी का जाल विदेश तक बिछा कर भोले-भाले युवाओं से ठगी कराने वाले राजस्थान के एक साइबर ठग की तलाश में सारण साइबर पुलिस जुट गई है। शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा मोहल्ले के रहने वाले अनिकेत नामक एक युवक को नौकरी का झांसा दे कर जबरन म्यांमार के पार्क में साइबर स्लेव बना कर एक साल तक ठगी कराने वालों के मामले का जब पता चला तब साइबर पुलिस सक्रिय हुई। अनिकेत ने बताया कि राजस्थान के एजेंट राजेश रेवार के सम्पर्क में एक साल ...