विकासनगर, जुलाई 1 -- कोतवाली विकासनगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का लाखों रुपये का माल बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। तीनों हरबर्टपुर में कमरा लेकर रहते थे। वह दिन में बंद घरों की रैकी कर रात को ताला तोड़कर चोरी करते थे। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि 24 जून को हिमांशु नेगी पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह नेगी निवासी शिवा कॉलोनी पांवटा रोड़ हरबर्टपुर ने तहरीर दी थी। बताया कि 18 जून को वह सुबह घर बंद कर परिवार के साथ अपने पैतृक गांव महत जनपद अल्मोड़ा गए थे। 24 जून को वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत चालीस हजार नगद गायब थे। बताया कि तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल का ...