मैनपुरी, जून 2 -- जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले चोर गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सरगना के कब्जे से 2.03 लाख रुपये की नकदी और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। इस आरोपी ने मैनपुरी के बेवर, भोगांव, बिछवां थाना क्षेत्र में हुई चार चोरी की घटना करना स्वीकार किया है। सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी अरुण कुमार ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि 25 मई को बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर, 26 मई को भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम विनोदपुर और 28 मई को बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम जमथरी तथा नगला कवीश्वर में चोरी की चार घटनाएं हुई। इन घटनाओं के पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए और चोरों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू की। सोमवार को...