साहिबगंज, अगस्त 11 -- साहिबगंज। सरकारी जलापूर्ति योजना के पाइप चुराने के मामले में पुलिस ने एक बड़ा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में कुल 16 लोगों की गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में चुराए गए पाइप को ढोने में इस्तेमाल होने वाले वाहनों के चालक व मालिक भी शामिल हैं। पुलिस इन लोगों के पास से एक टाटा मैजिक व दो छह चक्का ट्रक को भी जब्त किया है। हालांकि इस अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का मास्टर माइंड अबतक फरार है। उपरोक्त जानकारी यहां एसपी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को यहां पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के सदस्यों ने बरहेट थाना क्षेत्र के झिमोली गांव के पास छापेमारी कर रंगेहाथों इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। झिमोल...