मैनपुरी, जून 19 -- अपने परिचितों के विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम, नकदी तथा एक ब्रेजा कार बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने कई घटनाओं का खुलासा किया है। अकेले एनसीआर में ही धोखाधड़ी के 11 मामले पाए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के 40 फर्जी खातों में से 34 खातों में जमा 60 लाख रुपये से अधिक की नकदी सीज करवाई है। इन खातों में एक करोड़ से अधिक का लेनदेन पाया गया है। पुलिस लाइन के सभागारमें एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह चंदेल, साइबर सेल प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के करहल चौराहे से एक ब्रेजा कार को पकड़ा। इस ब्रेजा कार से मैनपुरी कोतव...