मथुरा, दिसम्बर 20 -- गोल्डन क्रिकेट क्लब ने शुक्रवार को 39वें अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी के आवास पर की। इसमें पदाधिकारी चयन, तैयारी, टीम चयन, मैच कार्यक्रम एवं पुरस्कारों पर विस्तृत चर्चा की गई। क्रिकेट क्लब प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को नंदगांव रोड स्थित हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान पर मुख्य अतिथि कबीना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण करेंगे। पहला मैच पूर्व विजेता अचीवर एकेडमी मथुरा एवं जेडी क्लब फरीदाबाद के मध्य खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 4 जनवरी को आयोजित होगा। इसमें प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख रुपये एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये एवं शील्ड प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, फाइनल में मैन ...