बुलंदशहर, जनवरी 15 -- अनूपशहर पुलिस ने अंतर्राज्जीय गिरोह के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 21 बाइक बरामद की हैं। आरोपियों ने बरामद बाइकों को बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली आदि स्थानों से मास्टर चाबी की मदद से चुराया जाना स्वीकार किया है। पुलिस ने पूछताछ कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह अनूपशहर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गांव बच्चीखेड़ा के पास सड़क किनारे से दो शातिर वाहन चोरों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक और मास्टर चाबी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उनकी निशानदेही पर बस अड्डे के बास बने कब्रिस्तान के पीछे से चोरी की 20 बाइक बरामद कीं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जहांगीरा...