बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज में अंतर्महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए शुक्रवार को छात्र-छात्राओं का ट्रायल एवं चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शित किया। प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन एवं क्रीड़ा परिषद व चयन समिति के देख-रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। चयन प्रक्रिया के दौरान कॉलेज के विभिन्न खेल क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन तथा फुटबॉल में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। चयन समिति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया। यह सभी खिलाड़ी 10 से 15 अक्टूबर के मध्य सिद्धार्थ विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालययों में आयोजित अंतर्महाविद्यालयी खेल ...