बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- कोतवाली शिकारपुर में अंतर्जनपदीय लुटेरों का संगठित गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देने वाले छह सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की गई है। बृहस्पतिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम ने बताया कि उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत 6 लुटेरे गैंग लीडर शिकारपुर के मोहल्ला कोट शेर खान निवासी नवेद पुत्र जहीर, यहीं के अनस मलिक पुत्र रिफाकत अली, मोहल्ला मुफ्तीवाडा निवासी सलाउद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन, यहीं के इरफान पुत्र अब्दुल कलाम, जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव रिवाड़ा निवासी सलीम पुत्र फरियाद और यहीं के जुनैद पुत्र जाकिर के खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...