फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 7 -- फर्रुखाबाद। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत चयनित 53 शिक्षक में से 52 शिक्षक शिक्षिकाओं को आवंटित स्कूलों में ज्वाइनिंग दे दी गई है। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में कन्नौज, फिरोजाबाद, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर,बरेली , इटावा और आगरा समेत लगभग एक दर्जन से अधिक जिलों से 289 शिक्षक शिक्षिकाओं ने आवेदन किए गए थे। सत्यापन के बाद इनमें से 204 आवेदन वैध पाए गए थे। इन आवेदनों में से पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 53 शिक्षक शिक्षिकाओं के जोडे बने थे। शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को अपने अपने आवंटित विद्यालयों में पहंुच कर कार्यभार ग्रहण किया। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि अंतर्जनपदीय स्थनांतरण प्रक्रि या के तहत 53 में से 52 शिक्षक शिक्षिकाओं ने चयनित विद्यालयों में योगदान दे दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...