उरई, जुलाई 30 -- कालपी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ के पास सोमवार रात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की अंतर्जनपदीय सरिया चोर गिरोह के सदस्यों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक चोर के पैर में गोली लगी जबकि गिरोह के तीन अन्य सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया। बीते जून और जुलाई में कालपी में एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप और मकान से लगभग 20 क्विंटल सरिया चोरी हुआ था। चोर सोते हुए चौकीदारों को मारने के बाद सरिया चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और कालपी पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और ग्राउंड इंटेलिजेंस से जांच शुरू की। जांच में पता चला कि गिरोह का नेटवर्क अचलगंज, उन्नाव से जुड़ा है। जिसके चलते सोमवार की रात एसओजी, सर्विलांस और कालपी पुलिस को सूचना ...