आजमगढ़, सितम्बर 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के जगदीशपुर के पास से अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की पांच बाइक, दो तमंचा-कारतूस, मोबाइल बरामद हुआ। अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी किए थे, जिसे बेचने की फिराक में थे। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद को मुखबिर से सूचना मिली की पांच वाहन चोर चोरी की बाइक के साथ जगदीशपुर गिट्टी प्लांट के पास मौजूद हैं। वे चोरी की बाइक को बेचने के लिए इकट्ठा हुए हैं । इस सूचना पर कोतवाल ने महिला उप निरीक्षक प्रियंका तिवारी, आरक्षी उपेंद्र वर्मा और दूसरी पुलिस टीम में उप निरीक्षक उमाशंकर यादव के साथ उप निरीक्षक अजीज खान मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी की। पुलिस ने आशुतोष तिवारी उर्फ आजाद तिवारी और प्रिंस तिवारी निवासी कोहड़उरा थाना गंभीरपुर, अ...