प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आशा बहुओं से चेन छिनैती के आरोप में फरार चल रहे अंतर्जनपदीय बदमाश की पुलिस और स्वॉट की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपित घायल होकर गिरा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। आरोपित को इलाज के लिए पुलिस मेडिकल कॉलेज ले गई। रानीगंज से शहर आते समय 4 मार्च को आशा बहुओं के साथ हुई चेन छिनैती की छानबीन में जुटी सीओ सिटी शिव नारायण वैस को गुरुवार रात चेकिंग के दौरान सूचना मिली वांछित आरोपित एटीएल ग्रांउड के पास हैं। स्वॉट टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी की तो पुलिस के मुताबिक बदमाशों की ओर से फायरिंग होने लगी। पुलिस के जवाबी फायर में आरोपित पट्टी के देनवा दुबौली निवासी अरविंद बिंद के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और इलाज के ल...