एटा, नवम्बर 8 -- शनिवार को पुलिस लाइंस में आयोजित आगरा जोन की 17वीं अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल क्लस्टर वॉलीबॉल, सेपकटकरा प्रतियोगिता का समापन हुआ। महिला वर्ग में जिला एटा विजेता बनी तो वही पुरुष वर्ग में आगरा ने बाजी मारी। विजेता टीम को ट्रॉफी, खिलाड़ियों को मेडल दिए गए। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में आगरा जोन के जिले आगरा, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज एवं एटा की टीमों ने प्रतिभाग किया। तीन दिन तक प्रतियोगिता चली। जिसमें सभी जिले के पुलिस खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता महिला वर्ग में एटा ने बाजी मारी। फाइनल में जिले के खिलाड़ियों का मुकाबला मथुरा से हुआ। एटा ने मथुरा को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पुरुष वर्ग टीम में आगरा और एट...