पडरौना, जून 29 -- पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर पुलिस ने शनिवार को अन्तरजनपदीय चोरी व नकबजनी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी किए गये करीब 10 लाख रुपये के सामान बरामद की है, जिसमें चोरी के जेवरात, लैपटाप, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त वाहन, अन्य चोरी के उपकरण तथा 55,700 रुपये नगद शामिल है। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को कोतवाली हाटा व स्वाट टीम ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा करते हुए कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक अभियु...