लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- पढुआ थाना पुलिस ने पांच अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया। चोरों के पास से नकदी सहित चोरी का माल भी बरामद किया गया है, जिसकी कीमत दस लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गए आरोपियों पर खीरी समेत गैर जनपद में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। चोरों के पास अवैध हथियार और कारतूसें भी बरामद की गईं हैं। पढुआ इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर राजपुर दरेरी गांव के पास वेगनआर कार सवार पांच लोगों को रोक कर तलाशी ली गई। कार में मौजूद लोगों के पास से सोने के दो हार, दो मांग टीका, तीन अंगूठी, चांदी की एक कमर पेटी, दो पायल 6500 नकद, ताला तोड़ने वाली दो बाडी, एक 315 बोर तमंचा व कारतूस, एक 12 बोर तमंचा व कारतूस बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव बथुआ टांडा निवासी फारूक अली, सुल्तान, सद्दाम हुसैन, र...