कुशीनगर, दिसम्बर 26 -- कुशीनगर। त्रिस्तरीय चुनाव से पहले एक ही गांव में दो स्थानों पर मतदाताओ के नाम को लेकर निर्वाचन विभाग ने विशेष सर्वे अभियान चलाकर सत्यापन कराया गया है। इसकी अंतरिम पंचायत मतदाता सूची बीते 23 दिसंबर को जारी कर दिया गया। वहीं तमकुहीराज ब्लॉक में प्रकाशन के बाद क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बरवा राजापाकड़ में सैकड़ों पात्र मतदाताओं के नाम विलोपित पाए गए हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है। मतदाता सूची को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि नई सूची में मतदाता संख्या में अचानक आई गिरावट चौंकाने वाली है। यहां तक कि ग्राम प्रधान पुष्पा देवी समेत कई जिम्मेदार और पात्र मतदाताओं के नाम भी सूची से गायब हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने गांव में शिविर लगाकर तत्काल संशोधन और पुनरीक्षण की मांग उठाई है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नं...