नई दिल्ली, जून 28 -- Shubhanshu Shukla: 41 साल बाद अंतरिक्ष में पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक बातचीत की। दोनों लोगों के बीच इस दौरान कई मुद्दों पर संक्षेप में चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु शुक्ला से अंतरिक्ष में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयोगों के बारे में भी पूछा। उन्होंने पूछा कि क्या वहां किए जा रहे प्रयोगों में कोई ऐसा प्रयोग है, जिससे स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र को लाभ मिल सके। इसका जवाब देते हुए शुभांशु ने कहा कि हम यहां पर कुछ ऐसे प्रयोग कर रहे हैं, जिनका लाभ केवल अंतरिक्ष में ही नहीं बल्कि धरती पर भी मिल सकता है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी के सवाल का जवाब देते हुए कहा,"प्रधानमंत्री जी, भारतीय वैज्ञानिकों ने मेरे यहां आने से पहले 7 ऐस...