नोएडा, अक्टूबर 8 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसाइटी में पानी का संकट गहरा गया है। लोगों के विरोध के चलते बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग की टीम सोसाइटी पहुंची। यहां पर लोगों ने प्राधिकरण की टीम का घेराव किया। प्राधिकरण के अफसरों ने बिल्डर प्रतिनिधि को पानी की लाइन का आकार बढ़ाने, फ्लैट के अनुपान में कनेक्शन लेने का अल्टीमेटम दिया है। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में बीते करीब तीन महीने से पानी का संकट बना हुआ है। बिल्डर पानी की आपूर्ति टैंकर मंगा कर रहा है। पानी के टैंकर के नाम पर अधिक वसूली को लेकर सोसाइटी के लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से शिकायत की। सीईओ के निर्देश पर बुधवार को वरिष्ठ प्रबंधक अशोक वर्मा के नेतृत्व में प्राधिकरण की एक टीम सोसाइटी पहुंची। टीम के सोसाइटी में पहुंचते ही लोगों...