प्रयागराज, जनवरी 27 -- दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ की आभा धरती ही नहीं, अंतरिक्ष से भी दिखाई दे रही है। संगम क्षेत्र में लाइट की चकाचौंध अंतरिक्ष स्टेशन से भी देखा जा रहा है। नासा (नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) से जुड़े एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से महाकुम्भ की ली गई कुछ तस्वीरें साझा की हैं। रात में ली गई तस्वीरों में महाकुम्भ जगमगा रहा है। ये तस्वीरें सभी को आकर्षित कर रही हैं। एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने सोमवार भोर में एक्स पर महाकुम्भ की तस्वीरें साझा कीं। देखते-देखते यह तस्वीर दुनियाभर में पसंद की जाने लगीं। सुबह 10 बजे तक अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई तस्वीरों को 33 हजार लोगों ने देखा था। शाम पांच बजे तक महाकुम्भ की तस्वीरों को छह लाख 80 हजार लोग देख चुके थे। साढ़े पांच हजार लोगों ने तस...