नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- विक्रम साराभाई के साथ मिलकर भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की नींव रखने वाले एकनाथ वसंत चिटनिस का बुधवार को पुणे में निधन हो गया। चिटनिस जुलाई में 100 वर्ष के हुए थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि डॉ. चिटनिस पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। बुधवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा। दूरदर्शी वैज्ञानिक डॉ. चिटनिस ने केरल के थुम्बा में भारत के पहले रॉकेट प्रक्षेपण के लिए स्थान चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फरवरी 1962 में अहमदाबाद स्थित भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, साराभाई और डॉ. चिटनिस की उपस्थिति में हुई एक बैठक में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की नींव रखी गई थी। इस बैठक के कुछ दिन बाद, 13 फरवरी, 1962 को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति की स्थापना की गई। पद्म भूषण से सम्मानित ...