प्रमुख संवाददाता, अगस्त 24 -- यूपी की राजधानी लखनऊ सोमवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा। लखनऊ के बेटे, देश के गौरव, अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचेंगे तो उनका स्वागत किसी राजकीय आयोजन से कम नहीं होगा। नगर निगम ने उनके भव्य स्वागत के लिए शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गों और एयरपोर्ट परिसर को विशेष रूप से सजाया है। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव ने बताया कि शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए पूरे शहर में 50 बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। इन होर्डिंग पर उनके अंतरिक्ष मिशन की सफलता और भारत का मान बढ़ाने के संदेश लिखे गए हैं। साथ ही पांच भव्य तोरण द्वार भी तैयार किए जा रहे हैं, जो एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी गेस्ट हाउस तक की सड़क को एक जश्न जैसा माहौल देंगे। डॉ. अरविंद राव ने बताया कि नगर निगम की टीम लगातार मेहनत क...