हरिद्वार, जुलाई 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष से 18 दिन बाद वापस लौटने पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने चरण पादुका मंदिर में 21 किलो दूध से भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया। कहा कि शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है। कहा कि यह हर भारतीय के लिए गौरवशाली पल है। कहा कि भारत सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। युवा वर्ग और छात्रों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...