नई दिल्ली, जुलाई 6 -- भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा के 10 दिन पूरे कर लिए हैं। वह आईएसएस पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं और स्पेस यात्रा करने वाले राकेश शर्मा के बाद दूसरे इंडियन। आईएसएस में उन्होंने ऐसे प्रयोगों पर काम किया है जो भविष्य में चांद, मंगल या किसी अन्य ग्रह पर जीवन बसाने की दिशा में बेहद अहम साबित हो सकते हैं। इसमें मांसपेशियों के कमजोर होने से लेकर, अंतरिक्ष में बीजों के अंकुरण, माइक्रो एल्गी से ऑक्सीजन और भोजन बनाने की संभावनाएं शामिल हैं। शुभांशु शुक्ला ISS पहुंचने के ठीक 14 दिन बाद 10 जुलाई को धरती पर वापस लौटेंगे। शुक्ला का मिशन सिर्फ एक वैज्ञानिक प्रयोग नहीं, बल्कि मानव सभ्यता को धरती से आगे ले जाने की तैयारी है।मांसपेशियों पर माइक्रोग्रैविटी का असर शुभांशु का स्पेस में सबसे अहम प्रयोग 'मायो...